@ मगाराम माली बाड़मेर। शिव शक्ति ग्रुप ने माली समाज सभा भवन में एक सामूहिक भोज का आयोजन किया गया इस अवसर पर माली समाज के नव मनोनीत अध...
@ मगाराम माली
बाड़मेर। शिव शक्ति ग्रुप ने माली समाज सभा भवन में एक सामूहिक भोज का आयोजन किया गया इस अवसर पर माली समाज के नव मनोनीत अध्यक्ष दमाराम परमार व श्याम लाल सोलंकी भामाशाह, एवं पार्षद दीपक परमार, शिव शक्ति सहायता माली समाज द्वारा अध्यक्ष एंव हमारे मनोनीत अध्यक्ष का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान अध्यक्ष दमाराम परमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में समाज पिछड़ा हुआ है आज के आधुनिक युग के बच्चों व बच्चियों को अधिक से अधिक शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने एवं समाज में नशा मुक्त समाज में करने के लिए कहा श्याम लाल सोलंकी ने कहा कि समाज में सभी का सहयोग हुआ तो समाज का भवन अति शीघ्र बन कर तैयार हो जाएगा इस अवसर पर दीपक परमार ने कहा कि राजनीतिक स्तर पर समाज का चहु मुखी कार्य हो मैं करने के लिए तैयार हूं ।
यह जानकारी मगाराम माली ने दी।
पूर्व पार्षद श्यामलाल माली,दीपक परमार, देवाराम, प्रहलादराम, मिश्राराम, सावताराम, निंबाराम, रिड़मलराम, भोपालराम भाटी, सवाईराम, धुधलाराम, पोकर, खेताराम, जोगाराम लाधूराम, राणाराम, केवला राम सहित इस अवसर पर समाज के गणमान्य यह लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं