Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

हर क्षेत्र में गीड़ा पीएचसी ने श्रेष्ठ, बाड़मेर जिलें मे गिडा का चयन

रिपोर्टर @ सरूपाराम प्रजापत बाड़मेर/बायतु/हीरा की ढाणी। प्रदेशभर में श्रेष्ठ प्राथमिक स्वास्थय केन्द्रों के फरवरी माह 2017 में प्रोग्र...

रिपोर्टर @ सरूपाराम प्रजापत

बाड़मेर/बायतु/हीरा की ढाणी। प्रदेशभर में श्रेष्ठ प्राथमिक स्वास्थय केन्द्रों के फरवरी माह 2017 में प्रोग्राम के तहत श्रेष्ठ पीएचसी के रूप में चयनित कार्यक्रम में हर जिले से एक पीएचसी का चयन किया गया जिसमें बाड़मेर जिले के आदर्श पीएचसी गिड़ा का चयन होने पर गिड़ावासियों ने खुशी व्यक्त की है।
इस दौरान मरीजों ने अपनी जुबान खोलते हुए कहा कि गिड़ा पीएचसी में हर माह उपचार ओपीडी, प्रसव में, प्रसव जांच, टीकाकरण रिपोर्टिंग आदि में बढ़ोतरी व स्टाफ मापदण्डों को पुरा करने पर चयन हुआ यह सब चिकित्सा प्रभारी डाक्टर जोगेन्द्र व स्टाफ की देन है। चिकित्सा प्रभारी हमेशा हर मरीज के दिल जीतने का प्रयास करते है ओर मरीज स्वस्थ होने की जीद करते है उसी का यह नतीजा मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं