@ सरूपाराम प्रजापत बाड़मेर/बायतु/हीरा की ढाणी। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय हीरा की ढाणी मे बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाय...
@ सरूपाराम प्रजापत
बाड़मेर/बायतु/हीरा की ढाणी। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय हीरा की ढाणी मे बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। बीएलओ भाग संख्या 39 हुक्मचन्द बामणीयां हीरा की ढाणी ने कहा कि मतदान पहचान पत्र से कोई भी 18 साल का व्यक्ति वंचित नहीं रहे। साथ ही बताया कि यह अति जरूरी है जो महत्वपूर्ण दस्तावेज में काम आता है।
वहीं प्रधानाचार्य हरिसिह पूनिया व शिक्षाविद प्रधानाध्यापक खैतसिह गोदारा ने मतदान दिवस पर विस्तार से अपनी बात रखी।
वही उपस्थित ग्रामीणों ने इस दिवस के उपलक्ष्य में मतदान करने की शपथ ली।
इस अवसर पर खैतसिह, मूलाराम, विमला, कमला, सरूपाराम, हुक्मचन्द, मिन्टू सहित कई ग्रामीणजन मोजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं