@ सरूपाराम प्रजापत लापुंदड़ा मे प्रेमी युगल ने टांके में कुदकर की आत्मा हत्या सुचना मिलते ही गिड़ा पुलिस पहुंची मोके पर लोगों की भी...
@ सरूपाराम प्रजापत
- लापुंदड़ा मे प्रेमी युगल ने टांके में कुदकर की आत्मा हत्या
- सुचना मिलते ही गिड़ा पुलिस पहुंची मोके पर
- लोगों की भी भीड़ जमा हो गई
बाड़मेर/बायतु/हिरा की ढाणी। पुलिस थाना गिड़ा क्षैत्र के लापून्दड़ा मे मगलवार रात एक प्रैमी यूगल ने पानी से भरे टांके मे कूदकर आत्महत्या कर ली। सुचना मिलने ही गिड़ा सीआई गूमानाराम चोधरी मय जाब्ता मोके पर पहुँचकर आवश्यक कार्यवाही की। वहीं पटवारी मालाराम सहीत गाव के मोजिज लोग मोके पर पहुचे।
गिड़ा थानाधिकारी गूमानाराम चोधरी ने बताया कि लड़की नाबालिक है जो परेऊ निवासी है। वही लड़का खेमाराम पुत्र मंगनाराम 25 साल निवासी लापुंदड़ा ने मगलवार रात मे पानी से भरे टांके मे कूदकर आत्म हत्या कर ली।
इस सबंध मे लड़के व लड़की के परिजन की ओर से रिपोर्ट दी गई। बुधवार को मेडीकल बोर्ड द्वारा शवो का पोस्टमार्टम करा परिजनो को सोपा तथा मर्ग दर्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं