Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

जयपुर में 25 दिसंबर को रैगर समाज की राज्य भर की प्रतिभाओं का होगा सम्मान

बाड़मेर 16 दिसम्बर 2016। अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजीकृत युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव सुरेश जाटोल ने बताया कि जयपुर में 25 दिसम्बर को रा...

बाड़मेर 16 दिसम्बर 2016। अखिल भारतीय रैगर महासभा पंजीकृत युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव सुरेश जाटोल ने बताया कि जयपुर में 25 दिसम्बर को राज्य भर की रैगर प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित होगा।
इस सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय महासचिव विक्की नुवाल को कार्यक्रम संयोजक एवं अर्जुन सोकरिया को सह संयोजक बनाया गया हैं। जाटोल ने बताया कि इस सम्मान समारोह में कक्षा 10वीं एवं 1वीं में 70 प्रतिशत छात्रा वर्ग तथा छात्रों के लिए 75 प्रतिशत अंक निर्धारित किए हैं। वहीं 2016 में आईएएस, आईपीएस, आरएएस, आरपीएस, आरजेएस, आरटीएस, पीएमटी, आईआईटी तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में राज्य व केन्द सरकार के लिए चयनित हुए साथ ही जनप्रतिनिधि जो उपसरपंच से लेकर सांसद तक रहकर समाज का नाम रोशन किया हैं। वहीं वे महापुरूष जो रैगर महासभा में पूर्व राष्ट्रीय पदाधिकारी जिन्होंने 60 वर्ष पूर्ण कर ली हो तथा समाज के वो महान व्यक्ति जिन्होंने प्रशासनिक सेवा के कार्यकाल को पूर्ण कर लिया साथ ही समाज के वे भामाशाह जिन्होंने हर समय समाज सेवा मे अग्रणी रहकर आर्थिक योगदान दिया हो उन सभी का रैगर रत्न से सम्मान किया जायेगा। जाटोल ने बताया कि सफल आयोजन के लिए अखिल भारतीय रैगर महासभा जिलाध्यक्ष दिनेश कुलदीप एवं भंवरलाल खोरवाल को बाड़मेर प्रभारी बनाया गया हैं। वहीं इस समारोह में सम्मानित होने वाले महापुरूष व विद्यार्थी अपना बायोडाटा, दो फोटो, अंकतालिका की प्रति, चयनित प्रमाण-पत्र की प्रतिलिपि, जनप्रतिनिधि प्रमाण-पत्र, भामाशाह रसीद रैगर छात्रावास मुख्यालय जयपुर में 18 दिसम्बर तक भेज दें।
होगा रक्तदान शिविर
अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकरलाल नारोलिया के 38वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं