Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

प्रतापगढ़,दलोट में प्रोटोकॉल के तहत योग दिवस मनाया

रिपोर्टर @ लव कुमार जैन प्रतापगढ़/दलोट। विश्व  योग दिवस में आज चारों तरफ उत्साह दिखा। पूरे विश्व के साथ ही दलोट में भी आज  योग दिवस का  जैन ...

रिपोर्टर @ लव कुमार जैन
प्रतापगढ़/दलोट। विश्व  योग दिवस में आज चारों तरफ उत्साह दिखा। पूरे विश्व के साथ ही दलोट में भी आज  योग दिवस का  जैन मंदिर के पीछे प्रांगण में आयोजन किया गया में जिसमें योगाचार्य रोहित चतुर्वेदी ने योग  शिक्षा देकर योग करवाया । जिला मुख्यालय सहित जिले के कई ब्लाकों पर भी योग शिविर का आयोजन किया गया।

विश्व योग दिवस के अवसर पर कई जगह योग शिविर आयोजित किया गया।  हमारा देश योगी, ऋषि, सूफी ,सन्तों व मनीषियों का देश है। जहां पर ईशा के हजारों वर्ष पहले ऋगबेद की रचना कर दी गयी थी।  योग गुरु ने कहा की  स्वस्थ रहना है तो योग करना जरूरी है। हम सब पहले इन्सान हैं बाद मे कुछ और। भारत ने योग के रूप मे विश्व गुरु बनकर दिखा दिया है।
योग गुरू बाबा रामदेव की अनुकम्पा व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से विश्व के 196 देशों ने योग को अपनाया और 21 जून को विश्व योग दिवस घोषित किया गया। योग प्राचीन परम्परा है, जिसे बीच मे हमारी पीढियां भूलती गयीं। बाबा रामदेव ने फिर से ऋषियों की परम्परा को जन जन तक पहुंचाया जिस पूरे विश्व ने स्वीकार भी किया। योगा करने में दलोट उपसरपंच प्रकाश कुमावत, युवा मंच अध्यक्ष मनीष ओस्तवाल, बालू नरेगा, युवा पत्रकार लव कुमार जैन , भगत कुमावत, विकास मुणोत सहित स्थनीय पुरुष व बच्चे योग शिविर में शामिल हुए ।..
बच्चों में खास उत्साह देखने को मिला

कोई टिप्पणी नहीं