बाडमेर, 23 जून। जिले में बाडमेर, पचपदरा, सिवाना एवं चैहटन तहसील क्षेत्रों में विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों के परिजनों को राजस्थान म...
बाडमेर, 23 जून। जिले में बाडमेर, पचपदरा, सिवाना एवं चैहटन तहसील क्षेत्रों में विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों के परिजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) सुधीर शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर जहरीली शराब सेवन से मृत मंगलाराम पुत्र भीखाराम सुथार निवासी जसोताणियों की ढाणी भाडखा को पिचहतर हजार रूपये एवं सडक दुर्घटना में मृत शिव नगर बाडमेर निवासी गोपालसिंह पुत्र मिश्रीमल राव को पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सडक दुर्घटना में मृत रामप्रकाश पुत्र विशनाराम गवारिया निवासी पचपदरा, जोगसिंह पुत्र राईगसिंह राजपूत निवासी चान्देसरा, धनाराम पुत्र दीपाराम मेगवाल निवासी खालसों का वास सिवाना, राधादेवी पत्नी हरदानाराम देवासी निवासी कुण्डल, नेमीचन्द पुत्र अचलाराम जाट निवासी राणातली गांव पोस्ट भोजारिया को पचास-पचास हजार रूपये तथा विद्युत पोल गिरने से मृत लताराम पुत्र दौलाराम भील निवासी थानमाता हिंगलाज को पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं