सदन में मंत्री ने लिपिक को निलबन करने के आदेश दिए। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवम् सांचोर विधायक सुखराम बिश्नोई ने स्थगन के जरिये सदन में उठ...
सदन में मंत्री ने लिपिक को निलबन करने के आदेश दिए।
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवम् सांचोर विधायक सुखराम बिश्नोई ने स्थगन के जरिये सदन में उठाया मुद्दा
जयपुर 1 अप्रैल 2016। बाड़मेर के ग्रामीण इलाको में लगे चिकित्सको को हटाने का मुद्दा सदन में जोर शोर से उठा ।बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवम् सुखराम बिश्नोई ने स्थगन के जरिये मुद्दा उठाते हुए कहा कि बाड़मेर ब्लाक सीएमएचओ कार्यालय में कार्यरत लिपिक से परेशान होकर करीबन 20 डॉक्टर्स ने कलेक्टर एवम् ,सीएमएचओ को शिकायत की यहाँ तक कि परेशान होकर इस्तीफे की पेशकश की कलेक्टर बाड़मेर द्वारा कमेटी बनाकर अनियमताओ की जाँच की इस सम्बन्ध में उक्त बाबू को 21 मार्च को एपीओ किया ,ब्लॉक सीएमएचओ को एपीओ किया लेकिन उक्त बाबू रिलीव नहीं हुआ उल्टा पीएचसी नांद,भादरेश,मीठड़ा,रानीगाँव में कार्यरत डॉक्टर्स को हटा दिया ,विडंबना तो देखिये जिस बाबू को एपीओ किया वो रिलीव नहीं हुआ उल्टा इन डॉक्टर्स को रिलीव करने के बाद 30 मार्च को खुद रिलीव हुआ ।
बाड़मेर जैसलमेर रेगिस्तानी इलाका है जहाँ डॉक्टर्स वैसे ही आते ही नहीं है उल्टा इस प्रकार सही ड्यूटी करने वाले डॉक्टर्स को इस प्रकार प्रताड़ित किया जा रहा है आज इन गाँवो की लगभग 25 हजार जनता में रोष है कल ही लोगो ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर उक्त डॉक्टर्स को वापिस लगाने की मांग की है।किसी भी ग्रामीणों को डॉक्टर्स से कोई शिकायत नहीं है जिस दिन की बात की जा रही है उस दिन डॉक्टर्स कार्यालय ड्यूटी में थे जान बूझकर डॉक्टर्स को परेशान किया जा रहा है जिले के पुरे डॉक्टर्स में इसको लेकर रोष है 30 डॉक्टर्स ने सामूहिक इस्तीफे की कलेक्टर से पेशकश की है।सरकार इस प्रकार से अगर डॉक्टर्स को परेशान करेगी तो जिले के दूर दराज गाँवो में कोई डॉक्टर्स सेवा नहीं देगा।
चिकित्सा मंत्री ने अपने जवाब में यह स्वीकार किया कि ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालय बाड़मेर में लेनदेन अनियमताओ की बात सामने आयी,हमने ब्लॉक सीएमएचओ और लिपिक देवेन्द्र को एपीओ कर दिया एवम् लिपिक देवेन्द्र द्वारा की गई अनियमताओ के सम्बन्ध में लिपिक देवेन्द्र को निलम्बित किया जाता है और ब्लॉक सीएमएचओ की भूमिका की भी जाँच की जा रही है अगर जांच में दोषी पाया जाता है तो उनके खिलाफ भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।
मंत्री ने कहाँ कि ब्लॉक सीएमएचओ कार्यालय में हार्ड ड्यूटी भत्ते सम्बन्धी जांच तीन दिन के अंदर करवाई जायेगी उक्त डॉक्टर्स पीएचसी जाते है यहाँ नहीं ग्रामीणों ,गाँव के जनप्रतिनिधियों से जानकारी प्राप्त करने के बाद जांच में दोषी नहीं पाये जाने पर उक्त डॉक्टर्स को वापिस पूर्व की जगह यथावत लगा दिया जायेगा।
प्रदेश में सरपंचो एवम् राशन डीलरों की हड़ताल का मुद्दा उठा सदन में
सदन में शुक्रवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने प्रदेश में महानरेगा में ठेका निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदेश का सरपंच सड़को पर है।सरकार ने महानरेगा में ठेका निरस्त करने की घोषणा की थी लेकिन अब सरकार मुकर रही है आज के हजारो सरपंच राजधानी में प्रदर्शन कर रहे है।सरकार को महानरेगा में ठेका निरस्त कर बीएसआर दर पर खरीद के आदेश करने चाहिए ।प्रदेश में गाँवो में कोई कार्य नहीं हो रहा है।
इसी प्रकार कल जयपुर में प्रदेश के हजारो राशन डीलरों ने प्रदर्शन किया ,सरकार पॉश मशीने दे रही है गाँवो में नेटवर्क नहीं होने से गरीबो को राशन मिल नहीं पा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं