Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर के कैंसर पीडि़त मरीज का ग्लोबल हॉस्पिटल में हुआ ऑपरेशन 

बाड़मेर, 05 अप्रेल। बाड़मेर जिले के तारातरा निवासी आसूराम नाई के लिए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना साबित हुई। ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंट...

बाड़मेर, 05 अप्रेल। बाड़मेर जिले के तारातरा निवासी आसूराम नाई के लिए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना साबित हुई। ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर माउंट आबू में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत तारातरा चैहटन बाड़मेर निवासी एक अधेड़ के कैंसर की सर्जरी हुई। बाड़मेर निवासी आसूराम नाई (62) मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।

तारातरा निवासी आसूराम पिछले पांच वर्ष से मुंह के कैंसर से पीडि़त थे। बीमारी से परेशान आसूराम को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी देते हुए ग्लोबल हॉस्पिटल माउंट आबू जाने की सलाह दी गई। बीमारी से पूरी तरह निराश हो चुके आसूराम की हिम्मत बंधी और वे बिना देरी किए देर रात ग्लोबल हॉस्पिटल जा पहुंचे। डॉक्टर्स की टीम ने उनकी जांच कर भर्ती किया और इलाज शुरू किया। डॉक्टर्स जांच में पाया कि आसूराम को तुरंत सर्जरी की आवश्यकता है। परिवार की सहमति से कैंसर सर्जरी का निर्णय लिया गया और गत 18 मार्च को सभी जांचे करने के बाद आसूराम का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन करीब 3 घंटे तक चला, जिसे 10 डॉक्टर्स की टीम ने अंजाम दिया। ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और 26 मार्च को आसूराम को आवश्यक दवाइयां देकर हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी। यह संपूर्ण इलाज भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं