Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बाड़मेर,कार्यकारी अधिकारी का आभार प्रकट

रिपोर्टर : राजू चारण बाड़मेर। जिला शिक्षक संघर्ष समिति 2013-13 के जिलाध्यक्ष समुरेमल सुखाडि़या ने बताया कि जिला परिषद के माध्यम से नियुक्त ...

रिपोर्टर : राजू चारण
बाड़मेर। जिला शिक्षक संघर्ष समिति 2013-13 के जिलाध्यक्ष समुरेमल सुखाडि़या ने बताया कि जिला परिषद के माध्यम से नियुक्त 2012 के शिक्षकों के वेतन नियमितिकरण के आदेश समस्त पंचायत समितियों के विकास अधिकारी को जिला परिषद बाड़मेर के कार्यकारी अधिकारी द्वारा आदेश कर निर्देेशित किया कि जिले के समस्त 2012 में नियुक्त अध्यापकों को अविलम्ब वेतन नियमितिकरण किया जाए।
वेतन नियमितिकरण करने पर जिला शिक्षक संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष सुमेरमल सुखाडि़या, समिति के मांगीदान चारण, रामचन्द्र चौहान, उतम परिहार आदि ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया व शिक्षकों ने एक दूसरे को बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं