रिपोर्टर : लवकुमार जैन प्रतापगढ़/दलोट। अरनोद में राजकिय अवकाश के दिन निजी विद्यालय खूला होने पर उपखंड अधिकारी विनय पाठक के निर्देश पर नायब ...
रिपोर्टर : लवकुमार जैन
प्रतापगढ़/दलोट। अरनोद में राजकिय अवकाश के दिन निजी विद्यालय खूला होने पर उपखंड अधिकारी विनय पाठक के निर्देश पर नायब तहसीलदार अशोक कुमार शाह ने नागदेड़ा रोड़ स्थित जाजली पब्लीक स्कूल पहूंच कर विडीयोग्राफी करवाई और सख्त कार्यवाही करने और मान्यता निरस्त करने के लिसे उच्चाधिकारीयों को लिखने का कहा ,यह खबर सभी मुख्य समाचार पत्रों मे प्रकाशीत होने पर विद्यालय की प्रधान अध्यापीका सुनंदा कुमावत के पीता अशोक कुमावत जो हरीयाणा मे डी.एफ.ओ.के पद पर है ने राजस्थान पत्रिका के अरनोद संवाददाता सुधिर व्यास को खबर प्रकाशित होने पर धमकी दि जिस पर राजस्थान पत्रकार संघ (जार) प्रतापगढ के जिलाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जैन व संगठन मंत्री लव कुमार जैन के नेत्रीत्व में उपखंड अधिकारी वीनय पाठक से मीले और राजकिय आदेशो को नहीं मानने वाले विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही और मान्यता निरस्त करने की मांग कि और कड़े शब्दों मे पत्रकार को धमकी दने वाले के खिलफ कठोर कार्यवाही की माॉग की उपखंड अधिकारी पाठक ने सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और कहा की पत्रकार चोथा स्तम्भ है और यदि कुछ गलत हो रहा हो तो बताना उनका फर्ज है , और पत्रकारो को अपने अधिकरों का उपयोग कारना चाहिये उसके बाद सुधिर कुमार व्यास ने सभी तहसील के पत्रकारों जगदिश कुमावत ,मुकेश जैन ,विशाल जेन ,विकास जेन ,मनोज सेन ,सुभाष दवे ,मनीष नाथ ,केलाश गोस्वामी ,रमेश चोधरी ,प्रकाश मालवीय के साथ पुलिस थाने पहुच कर अशोक कुमावत के खीलाफ प्रकरण दर्ज करवाया....
पत्रकारो को न्याय नही मिलने पर समस्त पत्रकार जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक से भेट कर क़ानूनी कार्यवाही की मांग करेगे।
कोई टिप्पणी नहीं