रिपोर्टर : नवीन वाधवानी परंपरागत रूप से समारोहपूर्वक मनाया गया। जैसलमेर 08 अप्रैल 2016। पूज्य झलेलाल सिंधी पंचायत एवं राजस्थान सिन्धी अकाद...
रिपोर्टर : नवीन वाधवानी
परंपरागत रूप से समारोहपूर्वक मनाया गया।
जैसलमेर 08 अप्रैल 2016। पूज्य झलेलाल सिंधी पंचायत एवं राजस्थान सिन्धी अकादमी जयपुर की सहभागी संस्था सिंधू षिक्षा एवं सांस्कृति संस्थान जैसलमेर एवं सिंधू यूथ पंचायत क्लब द्वारा अपने आराध्य देव भगवान ”झूलेलाल“ (वरूण देव) का जन्मोत्सव चेटीचण्ड शुक्रवार को गांधी काॅलोनी स्थित पूज्य झूलेलाल मंदिर स्थल पर परम्परागत रूप से समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई एवं कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
पूज्य झलेलाल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष सांवलदास वृजाणी ने बताया कि चेटीचण्ड मेले का आगाज प्रातः 8.30 बजे मंदिर स्थल पर ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस अवसर पर अषोक मोटवानी एवं किषोर मामनानी की देखरेख में प्रातः 9.00 बजे विषाल दुपहिया वाहन रैली निकाली गई, जो हनुमान चैराहा से आरंभ होकर गांधी चैक, सदर बाजार, गोपा चैक, आसनी रोड होते हुए गांधी काॅलोनी स्थित मंदिर स्थल पर पहूंची। चेटीचण्ड के अवसर पर आषाराम मूलचंदानी, किषोर कुमार तेजवानी एवं रवि टिलवानी की देखरेख में दोपहरण भण्डारा (लंगर) का आयोजन हुआ। चेटीचण्ड के उपलक्ष में सिंधू यूथ क्लब की ओर से तुलसी पौधों का वितरण किया गया। क्लब के सूचना मंत्री नवीन वाधवानी ने बताया कि चेटीचण्ड के अवसर पर प्रातः 10 बजे 101 तुलसी पौधो का वितरण किया गया जिसमें क्लब के अध्यक्ष भगवानदास वृजाणी, केवलचंद ठाकवानी, जय वृजाणी, लोकेष साधवानी, रवि टिलवानी, स्वरूप सेवकानी, भरत वाधवानी, राजेष पंजवानी, राजेष जसरानी, हितेष चेटवानी व अन्य यूवा सदस्य उपस्थित थे।
पूज्य झूलेलाल सिन्धी पंचायत के सचिव हीरालाल साधवानी व चेटीचण्ड महोत्सव के संयोजक केवलचंद ठाकवानी ने बताया कि चेटीचण्ड मेले का शुभारम्भ शनिवार प्रातः 8.30 बजे गांधी काॅलोनी स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर में ”आयोलाल झूलेलाल“ एवं ”जेको चंवदो झूलेलाल तेंजा थिंदा बेड़ापार” के गगनभेदी उद्घोष के साथ ध्वजारोहरण के साथ हुआ। झूलेलाल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष सांवलदास वृजाणी ने ध्वजारोहरण के बाद उपस्थित जनसमुदाय को चेटीचण्ड एवं नवसंवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएं दी। प्रातः ध्वजारोहरण के पष्चात् झूलेलाल की विषेष आरती पूजा की गई। चेटीचण्ड के अवसर पर हीरालाल साधवानी, कुंदनलाल वाधवानी, भगवानदास वृजाणी तथा संगीता हरवानी ने मधूर भजन प्रस्तुत किये।
इसके पष्चात् बच्चो के लिए आयोजित जलेबी रेस प्रतियोगिता ग्रुप ए में ज्येष टिलवानी प्रथम व कृष तेजवानी द्वितीय रहे। जलेबी रेस प्रतियोगिता ग्रुप बी में हर्षिता तेजवानी प्रथम तथा दिनेष मेघानी द्वितीय रहे। बच्चो के लिए आयोजित चम्मच दौड़ प्रतियोगिता ग्रुप ए में तनिष्क टिलवानी प्रथम तथा हर्षिता तेजवानी द्वितीय रहे। महिलाओं के लिए आयोजित म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में वंदना होतवानी प्रथम व काजोल हीरवानी द्वितीय रही। म्यूजीकल चेयर पुरूष प्रतियोगिता में रवि टिलवानी प्रथम व किषोर सिंधी द्वितीय रहे।
शुक्रवार सायं चेटीचण्ड के अवसर पर रिषी कुमार तेजवानी व केवलचंद ठाकवानी के नेतृत्व में झूलेलाल की शोभायात्रा (बेहराणा साहिब) एवं भगवान झूलेलाल, देवी सरस्वती, राधाकृष्ण व हनुमान जी की झांकिया निकाली गई। जिसमें मोहित किषनानी, कषिष टिलवानी, लकी टिलवानी, जयश्री किषनानी व ज्येष टिलवानी व तनिष टिलवानी ने परी बनकर झांकी मंे भाग लिया। शोभायात्रा हनुमान चैराहे से आरंभ होकर गांधी चैक, कचहरी रोड़, जिंदानी चैक, आसनी रोड़ होते हुए गड़ीसर तालाब पहूंची। शोभायात्रा के आगे सिंधी समाज के युवक आयोलाल झूलेलाल के उद्घोष करते डाडिंया नृत्य प्रस्तुत किया। शोभायात्रा में सिंधी समाज की महिलाएं भी बड़ी संख्या शामिल होकर शोभायात्रा बढ़ाई।
इस अवसर पर विभिन्न समाज एवं धर्मों के लोगों को सिंधी समाज के बंधूओं को चेटीचण्ड की शुभकामनाएं दी। शोभायात्रा के मार्ग में आमजन द्वारा स्थान-स्थान पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा का समापन पवित्र गड़ीसर सरोवर सरोवर पर भगवान झूलेलाल की आरती-पूजा कर अमर ज्योति को पवित्र गड़ीसर सरोवर में समर्पित कर सामाजिक समृद्धि, राष्ट्रीय प्रगति एवं विष्व शांति की मंगल कामना की गई।
कोई टिप्पणी नहीं