Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बायतु,खराब हैडपंपो को लेकर विभागीय अधिकारीयो से की मांग

बाड़मेर/बायतु । गिङा क्षैत्र के खोखसर पश्चिम, खोखसर ,व खोखसर पुर्व सहीत गिङा क्षैत्र के अन्य ग्राम पचायतो के खराब पङे हैडपंपो को लेकर  समाजसे...

बाड़मेर/बायतु । गिङा क्षैत्र के खोखसर पश्चिम, खोखसर ,व खोखसर पुर्व सहीत गिङा क्षैत्र के अन्य ग्राम पचायतो के खराब पङे हैडपंपो को लेकर  समाजसेवी दिने खान खोखसर पश्चिम ने  बाङमेर एसी नेमाराम पङीयार व उण्डू अईयन जोगेश्वर चौधरी से ठिक करवाने की मांग की ।
उन्होने उच्च अधिकारीयो को अगवत करवाया की हमारे गिङा क्षैत्र मे पानी को लेकर तयाही-तयाही मची हूई है । लोगो के पीना का भी पानी नही मील रहा है । जादातर पाईप लाईने बंद पङी है कही ढाणीयो मे सीर्फ हैडपंपो के माध्यम से ही काम चला रहे है वही खराब हालत मे पङे है ।
उनको शीघ्र टीम मोके पर भेजकर ठिक करवाने कि मांग की ।
ओर साथ ही अब गर्मी के मोसम मे कर्मचारियों को भी पाबंद कि जाए ताकी लाफरवाई नही बरसे शिकायत मीलने पर शीघ्र हैङपंप को ढीक करवाकर पानी सफलाई बाल कि जाए ताकी ग्रामीणों को परेशानीयो का सामना नही करना पङे  ओर साथ ही उन्होने मांग की जाहा नई पाईप लाईन से पानी पहुचे सके वाहा पर शीघ्र कार्य करवाओ ओर टैंकरो से भी सफलाई शीघ्र चालु करने की मांग की है ।

कोई टिप्पणी नहीं