रिपोर्टर : प्रकाश राठौड़ सुश्री नीलम ने जीती मेहन्दी प्रतियोगिता जालोर/मालवाडा:- राजस्थान दिवस समारोह के तहत मालवाडा में मेहन्दी प्रतियोगित...
रिपोर्टर : प्रकाश राठौड़
सुश्री नीलम ने जीती मेहन्दी प्रतियोगिता
जालोर/मालवाडा:- राजस्थान दिवस समारोह के तहत मालवाडा में मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन शिव साई सेवा समिति रानीवाडा द्वारा पंचायत समिति सदस्य श्रीमति पुष्पा जोशी के मुख्य अतिथ्य एवं शिक्षाविद पुखराज जीनगर की अध्यक्षता में किया गया,महेन्दी प्रतियोगिता में नगर के कई मेंहन्दी के शोकिन बहनो ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
समिति अध्यक्ष मुकेश कुमार खंडेलवाल ने बताया कि मेंहन्दी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुश्री नीलम जीनगर व द्वितीय स्थान भाविका कुमारी खंडेलवाल एवं तृतीय स्थान पर श्रीमति रेखा प्रजापत ने प्राप्त कर अतिथियो के हाथो पुरस्कार शिव साई सेवा समिति द्वारा प्रदान किया गया।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य पुष्पा जोशी ने कहा कि आज का युग परम्परागत प्रतिस्पर्धाओ का है। इसमें राजस्थान की कला शैली को आगे आना चाहिए ताकि हर कोई प्रतिभागी बनकर संस्कृति को जीवित रख सके। शिक्षाविद पुखराज जीनगर ने राजस्थान दिवस समारोह को प्रदेश का गौरव बताते हुए कहा कि ऐसे अवसरो पर कलाकार अपनी कला का हुनर बता कर आगे बढने में सफलता पुर्वक अपना मुकाम हासिल करने में कामयाब होता है।
समिति के अध्यक्ष खंडेलवाल ने कहा कि कलाकारो को आगे लाने हेतु समिति द्वारा विभिन्न अवसरो पर विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन कर श्रैष्ठ प्रतियोगिता को सम्मानित किया जाता है। राजस्थान दिवस समारोह के तहत रंगोली व हस्त कला प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया। जिसमें कई प्रतिभागी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगें इस मौके पर मुकेश जोशी, रिंकु सैन, प्रांची, कैलाश राणा, जयदेव सोंलकी, मिताली सहित कई लोग उपस्थित थै।
कोई टिप्पणी नहीं