रिपोर्टर : सुनील दवे बाड़मेर/सिवाना। कस्बे में सोमवार को युवा संगठन सिवाना क्षेत्र के तत्वाधान में इंदाणी भवन में पांचवा विशाल रक्तदान शिविर...
रिपोर्टर : सुनील दवे
बाड़मेर/सिवाना। कस्बे में सोमवार को युवा संगठन सिवाना क्षेत्र के तत्वाधान में इंदाणी भवन में पांचवा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन भाजपा पूर्व विधायक जिला अध्यक्ष श्री कानसिंह कोटड़ी ने किया संगठन अध्यक्ष संदीप सांखला की अध्यक्षता में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान युवाओं व महिलाओं के साथ व्यापारिक वर्ग व कर्मचारियों में भी रक्तदान के प्रति खासा उत्साह और जुनून देखा गया। शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढक़र भाग लिया तथा रक्तदान के प्रति एक उत्सव सा माहौल देखा गया। युवा संगठन अध्यक्ष संदीप सांखला ने बताया कि आज रक्तदान के प्रति जागरूकता की महत्ती आवश्यकता है जिससे जरूरतमंद लोगों को मदद मिल सकती है इसकी बदौलत व जागरूकता के कारण आज इस शिविर में तकरीबन 100 यूनिट से ज्यादा युवाओं ने रक्तदान किया है। जिसमें मुंसिफ मजिस्ट्रेट अंजू चावड़ा के साथ 11 महिलाओं ने भी रक्त दान कर युवाओं का उत्साहवर्द्धन किया ।
इस दौरान पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी ने भी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज अस्पतालों में किसी न किसी मरीज को रक्तदान की जरूरत पड़ती है लेकिन लोग हिचकिचाते है परंतु आज यहां पर इस रक्तदान शिविर के प्रति जो उत्साह है वह काबिले तारिफ है। शिविर के दौरान संगठन के उपाध्यक्ष दीपक नायर ने युवाओं के जोश व महिलाओं में आई जागरूकता के बाद आज इस शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान करके जो भागीदारी निभाई है वह एक अच्छी सोच है।
कोई टिप्पणी नहीं