Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

समदड़ी, सरकार की नई तकनिकी एटीएम से राशन,डीलरों के साथ उपभोक्ताओं पर पड़ रही भारी

रिपोर्टर : सुनील दवे बाड़मेर/समदड़ी।सरकारी राशन की दूकान पर राशन की सामग्री नहीं मिलने से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। ...

रिपोर्टर : सुनील दवे
बाड़मेर/समदड़ी।सरकारी राशन की दूकान पर राशन की सामग्री नहीं मिलने से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। समदड़ी में सरकार द्वारा हाल ही में शुरू की गई एटीएम मशीन योजना अब राशन डीलरो और उपभिक्ताओ पर भारी पड़ रही हैं।

मशीनों पर उपभोक्ताओं के निशान नही मिलने के कारण इन्हें मायूस होकर लौटना पड़ता हैं। इधर होली का त्यौहार नजदीक आ रहा हैं ऐसे में राशन के लिए सुबह से शाम बीत जाती हैं और सर्वर डाउन के साथ नई तकनीक का काम नही करना उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रहा हैं। राशन डीलर वासुदेव ने बताया की नई तकनीक पूरी तरह से विफल हैं। सरकार को पूरी जांच करके उसे लागू करना था लेकिन जल्दबाजी में सरकार द्वारा उठाया गया कदम इसका खामियाजा हमे भुगतना पड़ता हैं। दूकान के आगे सुबह से ही भीड़ जमा हो जाती हैं करीब 4 से 5 दिन हो गए कोठे पर राशन आये हुए ।मगर वितरण करना हमारे हाथ मे नही इधर पी ओ एस मशीन में हर कोई फिंगर प्रिंट को विफल बता रहा हैं अब हम कैसे राशन वितरण करे। राशन नहीं मिलने से गुस्साए उपभोक्ता गाली गलौज के साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। इस सम्बन्ध में सबंधित अधिकारी भी हम पर ही धौस जमाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं