Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

अखिल भारतीय रावणा राजपूत के वीरेन्द्र सिंह रावणा निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष बने

जयपुर 27 मार्च 2016। नारायण सिंह पंवार जिला अध्यक्ष अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा बाड़मेर ने बताया की वीरेन्द्र सिंह रावणा निर्विरोध प्रद...

जयपुर 27 मार्च 2016। नारायण सिंह पंवार जिला अध्यक्ष अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा बाड़मेर ने बताया की वीरेन्द्र सिंह रावणा निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष बने। इस मौके पर ओबीसी महापंचायत एवं राजस्थान कुम्हार - कुमावत महासभा के अध्यक्ष डाॅ आर सी कुमावत , मंसुरी समाज के अध्यक्ष अब्दुल लतीफ आर्को , स्वर्णकार समाज के त्रिलोक चन्द कडेल सहित कुरेसी , नाथ , जांगिड , सेन , भिश्ती समाज अध्यक्ष बधाई देने पंहुचे। चुनाव अधिकारी नन्द सिंह राजावत ने बताया कि , अध्यक्ष पद हेतु तीन आवेदन क्रमशः बनवारी सिंह नाथावत (सवाई माधोपुर) , वीरेन्द्र सिंह रावणा (जजयपुर) , नाथू सिंह पोपावास (जोधपुर) के प्राप्त हुए , तय समयसीमा में वीरेन्द्र सिंह रावणा के समर्थन में नाथू सिंह पोपावास और बनवारी सिंह नाथावत ने अपने आवेदन वापस ले लिए , जिससे वीरेन्द्र सिंह रावणा निर्विरोध अध्यक्ष बन गए ।

नव नियुक्त महासभा अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रावणा प्रदेश कार्यकारिणी के सन्दर्भ में कहा कि , गत कार्यकाल में बिल्कुल निष्क्रिय रहे पदाधिकारियों की जगह सक्रिय कार्यकर्ताओं को मौका मिलेगा । संगठन में अनुशासन को सख्त करने हेतु एक पांच वरिष्ठ सदस्यिय अनुशासन समिति का गठन भी होगा । प्रदेश कार्यकारिणी के अलावा प्रदेश स्तर पर पचास सदस्यिय कोर कमेटी का गठन भी होगा जिनकी सहमति से ही अब आजीवन सदस्यों का चयन और जिलास्तरिय कार्यक्रमों का निर्धारण होगा । 

संगठन से जुडे़ लोगों को ही आजीवन सदस्यता दी जाएगी । 
अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव आज दिनांक 27 मार्च 2016 को प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक विधिवत रूप से श्री जगदम्बा मातेश्वरी मन्दिर परिसर , नया खेड़ा , विध्याधर नगर , जयपुर में सम्पन्न हुए। राजस्थान के 22 जिलों से प्रतिनिधी मतदान के लिये जयपुर पंहुचे।

कोई टिप्पणी नहीं