जयपुर 27 मार्च 2016। नारायण सिंह पंवार जिला अध्यक्ष अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा बाड़मेर ने बताया की वीरेन्द्र सिंह रावणा निर्विरोध प्रद...
जयपुर 27 मार्च 2016। नारायण सिंह पंवार जिला अध्यक्ष अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा बाड़मेर ने बताया की वीरेन्द्र सिंह रावणा निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष बने। इस मौके पर ओबीसी महापंचायत एवं राजस्थान कुम्हार - कुमावत महासभा के अध्यक्ष डाॅ आर सी कुमावत , मंसुरी समाज के अध्यक्ष अब्दुल लतीफ आर्को , स्वर्णकार समाज के त्रिलोक चन्द कडेल सहित कुरेसी , नाथ , जांगिड , सेन , भिश्ती समाज अध्यक्ष बधाई देने पंहुचे। चुनाव अधिकारी नन्द सिंह राजावत ने बताया कि , अध्यक्ष पद हेतु तीन आवेदन क्रमशः बनवारी सिंह नाथावत (सवाई माधोपुर) , वीरेन्द्र सिंह रावणा (जजयपुर) , नाथू सिंह पोपावास (जोधपुर) के प्राप्त हुए , तय समयसीमा में वीरेन्द्र सिंह रावणा के समर्थन में नाथू सिंह पोपावास और बनवारी सिंह नाथावत ने अपने आवेदन वापस ले लिए , जिससे वीरेन्द्र सिंह रावणा निर्विरोध अध्यक्ष बन गए ।
कोई टिप्पणी नहीं