Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

समदड़ी में जिला कलेक्ट्रर ने सुनी जनसमस्याए,दूदाराम ने की फरियाद

रिपोर्टर : सुनील दवे बाड़मेर/समदड़ी। के निकटवर्ती करमावास गाव में जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा ने रात्री चोपाल में परिवादियों की फरियाद सुनी मगर ...

रिपोर्टर : सुनील दवे
बाड़मेर/समदड़ी। के निकटवर्ती करमावास गाव में जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा ने रात्री चोपाल में परिवादियों की फरियाद सुनी मगर मोके पर कोई भी निस्तारण नही हो पाया। जनता को सिर्फ आस्वासन ही मिला पूर्व में समदड़ी में हुई रात्री चोपाल के कुछ मामलो की जाँच भी अभी तक पूरी नहीं हो पाई हैं। इन फरियादियो ने बताया की उनकी शिकायतों को स्थानिय प्रसासनिक अधिकारियो ने बगैर जांच के अपनी मर्जी से रिपोर्ट तैयार कर आगे भेज दी।

और दूदाराम करने लगा फरियाद
रात्रि चौपाल के कार्यक्रम में दूदाराम अपने बच्चों के साथ पहुंचा और हाथ जोड़कर बोलने लगा साहब इन बच्चों को अपनी  माँ से मिला दो अफसरों के कार्यलय में चक्कर काट काट के परेशान हो गया हूँ ना पुलिस कारवाई कर रही हैं और ना ही अधिकारी आखिर में जाऊं तो जाऊं कहाँ।

यह हैं मामला
यह मामला समदड़ी कस्बे का हैं जहा दूदाराम नाई की पत्नी पिछले 1 डेढ साल से लापता हैं जिसका स्थानीय पुलिस थाने में भी मामला दर्ज करवा रखा हैं। मगर पुलिस की और से अभी तक कोई अता पता नहीं लग पाया हैं ना ही पुलिस दूदाराम के पत्नी का कोई सुराग नही जुटा पाई हैं । दूदाराम ने बताया की जिला कलेक्टर से लेकर एस पी कार्यलय तक गुहार लगा चूका हूँ मगर अभी तक डेढ़ साल होने पर भी उसकी पत्नी का पुलिस कोई सुराग नही लगा पाई हैं। 



बच्चों का भविष्य अंधकार में
दूदाराम ने बताया की उसकी पत्नी को समदड़ी स्टेशन निवासी मुकेश प्रजापत शादी की नियत से भगा कर ले गया। इस सबन्ध में थाने में मुकदमा भी दर्ज करा रखा हैं तथा उसके तीन छोटे छोटे बच्चे हैं । दूदाराम पंचायत में नोकरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता हैं। जबसे उसकी पत्नी भाग गयी हैं तब से बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा हैं बच्चों को स्कूल भी नही भेज पा रहा। जिससे बच्चों का भविष्य अन्धकार में जा रहा हैं। 

पूर्व की चौपाल में यह हुई थी शिकायत
इसी तरह शांतिलाल जैन ने भी बताया की उसकी जमीन पर किसी अन्य वयक्ति ने कब्जा कर रखा हैं। पूर्व में जब रात्री चोपाल हुई थी तब भी शिकायत की थी मगर कोई कारवाई नही हुई। भीमाराम ने भी शिकायत की सांवरड़ा सरपंच ने रोड़ निर्माण के नाम पर राशी तो उठा ली मगर वहा पर कोई रोड नही बनी पूर्व में भी शिकायत की थी मगर कोई कारवाई नही हुई।

कोई टिप्पणी नहीं