रिपोर्टर : राजेश सैन बाड़मेर/समदड़ी। क्षैत्र के जेठन्तरी गांव में आज भी परम्परा के अनुसार गाव के रीति रिवाज के अनुसार महानुभवों द्रारा हो...
रिपोर्टर : राजेश सैन
बाड़मेर/समदड़ी। क्षैत्र के जेठन्तरी गांव में आज भी परम्परा के अनुसार गाव के रीति रिवाज के अनुसार महानुभवों द्रारा होली दहन किया गया जिसमे गांव के लोगो ने उत्साह के साथ भाग लिया सुख, शान्ति एवम समृध्दि की मंगल कामना कीजिले में बुधवार को शुभ मुहूर्त गोधुली वेला में जगह-जगह होलिका दहन किया गया।
वही क्षेत्र के अजीत गाँव में होली की पूजा-अर्चना कर होली की परिक्रमा के बाद होली को अग्नि दी गई। होलिका दहन का नजारा देख लोगों ने बुराई के अंत का भाव अंगीकार किया। बाद में अंगारे घर ले जाकर दूसरे दिन का चूल्हा इसी से जलाने की परम्परा का भी निर्वाह हुआ। होलिका दहन में बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं