रिपोर्टर : लव कुमार जैन प्रतापगढ़/दलोट। श्री त्रिरूपधारिणी माँ पद्मावती की अति प्रचीन एव चमत्कारीक प्रतिमा राजस्थान व मध्यप्रदेश की संगम स्थ...
रिपोर्टर : लव कुमार जैन
प्रतापगढ़/दलोट। श्री त्रिरूपधारिणी माँ पद्मावती की अति प्रचीन एव चमत्कारीक प्रतिमा राजस्थान व मध्यप्रदेश की संगम स्थली ग्राम निनोर (नेनवती)में विराजमान हे । यह प्रतिमा राजा नल दमयंती के समय की हे जो की 3000 वर्ष से भी अधिक पुरानी हे । शास्त्रो में नेनावती नगरी , नैनसुख तालाब , पद्मावती मंदिर , सोने की दीवाल आदि ऐतिहासिक स्थलो का उल्लेख मिलता हे । और अभी भी अवशेष मौजूद हे।
उस समय निनोर का नाम नयनावत नागरी था।
समयकाल अनुसार परिवर्तन आता गया । इस मंदिर प्रांगण में शक्ति पीठ में दो समाधी स्थल (गुरु चेले कि जीवित) विद्यमान हे। यहाँ प्रति वर्ष चैत्र विदी पंचमी को मेले का आयोजन होता हे । जिसमे मंदिर प्रांगण में अंगारो की चुल पर भक्त जन चलते हे एव वर्तमान में मंदिर विकास का कार्य प्रगति पर हे ।
इसी के साथ निनोर के इतिहास में एक अदभूद् शिव मंदिर हे जो किसी समय यहाँ स्थित नैनसुख तालाब में कही से उड़ कर आया था......
कोई टिप्पणी नहीं