रिपोर्टर : राकेश जैन बाड़मेर/बायतु।राजकीय सीनियर बालिका विद्यालय में मालू पुत्री रामलाल गोदुओ ढाणी 10वी की परीक्षा देते वक्त एकदम से बेहोश ...
रिपोर्टर : राकेश जैन
बाड़मेर/बायतु।राजकीय सीनियर बालिका विद्यालय में मालू पुत्री रामलाल गोदुओ ढाणी 10वी की परीक्षा देते वक्त एकदम से बेहोश होकर गिर गई परीक्षा प्रबंधक ने 108 को सूचित किया 108 अपने निर्धारित समय रवाना हुई पर रेलवे फाटक पर आकर आधा घंटा अटकी रही 108 को नहीं आते देख प्रबंधक ने बायतु भोपजी सरपंच आसुराम वेरड को सूचित किया सरपंच ने तत्पता दिखाते हुए बालिका को अपने निजी वाहन से अस्पताल पहुचाया गोरतलब यह इतना सकड़ा रास्ता है दूसरी तरफ हाथ ठेलो वालो का अतिक्रमण रेलवे प्रशासन भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है नहीं कोई स्थानीय प्रशासन कारवाही कर रहा हे लगभग महीने भर पहले भी एक टैक्टर असंतुलित होकर थड़ी वाले के ऊपर से होकर रेलवे दीवार में जा गुसा था गनीमत रही कोई जन हानि नहीं हुई फिर भी जमेवार मोन हैं कोई बड़े हादसे के इंतजार में है शायद।
कोई टिप्पणी नहीं