उपभोक्ताओं के हितों एवं उनको देय सेवाओं के सरंक्षण पर विशेश ध्यान दिया जायें जैसलमेर, 29 मार्च/अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने कहा कि ...
उपभोक्ताओं के हितों एवं उनको देय सेवाओं के सरंक्षण पर विशेश ध्यान दिया जायें
जैसलमेर, 29 मार्च/अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों एवं उनको देय सेवाओं के सरंक्षण पर विशेश ध्यान देने की जरुरत हैं वहीं उपभोक्ताओं को देय सेवाओं के प्रति जागरुक करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम भी चलायें जायें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को यह भी प्रेरित किया जाये कि वे जब भी सामग्री क्रय करे उस समय बिल अनिवार्य रुप से लें ताकि किस प्रकार की धोखाधडी होने पर वे उपभोक्ता मंच के माध्यम से उचित न्याय प्राप्त कर सके।
कोई टिप्पणी नहीं