Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बालोतरा,पीपाजी जंयति पर ऐश्चिक अवकाश कि मांग सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर : सुरेश टेलर बाड़मेर/बालोतरा। श्री पीपा क्षत्रिय समाज के युवा संगठन पीपा क्षत्रिय टाइगर फोर्स शाखा बालोतरा के पदाधिकारियों ने मंगलव...

रिपोर्टर : सुरेश टेलर
बाड़मेर/बालोतरा। श्री पीपा क्षत्रिय समाज के युवा संगठन पीपा क्षत्रिय टाइगर फोर्स शाखा बालोतरा के पदाधिकारियों ने मंगलवार को बालोतरा एस डि एम उदयभानु चारण को मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे के नाम ज्ञापन सौपकर पीपाजी जन्म जंयति पर ऐश्चिक अवकाश कि मांग कि ।
टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री सुरेश टेलर ने बताया कि हमारे समाज कि मुख्य आस्था अपने समाज संस्थापक और राजस्थान के गागरोन के शासक संत और मुख्य भक्ति आंदोलन के प्रेरणा सिद्व पुरुष संत पीपाजी के प्रति है ।
प्रतिवर्ष पीपाजी जंयती इस समाज कि ओर से चैत्र शुक्ला पूर्णिमा को अखिल भारत मे हर जगह धूमधाम से मनाई जाती है ।
लेकिन सरकारी और प्रशासनिक स्तर से हमारे आराध्य के प्रति आस्था के अनुरुप सरकारी ऐश्चिक अवकाश नही है ।

फोर्स जिला बाडमेर जिलाध्यक्ष ऐडवोकेट दुर्गेश दैय्या ने बताया कि राजस्थान मे कई लोक संतो और समाज के आराध्य के जन्म जंयति कर अवकाश घोषित है
राजस्थान कि यशस्वी मुख्यमंत्री स्वयं पीपाजी के प्रति आरधना रखती है और क्षत्रिय राजपुत से है 
इसके साथ हि माननीया वसुंधरा जी का विधानसभा क्षेत्र झालावाड से है जहा गढ गागरोन और पीपाजी समाधी स्थल विधमान है जहा मुख्यमंत्री महोदया ने पीपाजी के प्रति श्रद्वा अनुरुप कयी कार्य और घोषणाए कराई है।
अभी हाल ही मे इसी तर्ज पर झालावाड जिला कलेक्टर ने अपने स्वैच्छिक अधिकार का प्रयोग करते हुए झलावाड जिले मे पीपाजी जन्म जंयति पर अवकाश कि घोषणा कि है।
इसी तर्ज पर टाइगर फोर्स ने सम्पूर्ण  राजस्थान मे पीपाजी जंयती पर अवकाश कि मांग कि है जो आशा और विश्वास है माननीया मुख्यमंत्री जी पूर्व कि भाति इस और भी कदम उठाएगी । 


इस दौरान 
टाइगर फोर्स बालोतरा शाखा गौतम दैय्या , सचिव रमेश परमार , जी एस गोयल , पंकज टेलर , उपाध्यक्ष भीमाराम गोयल , नेमीचंद चौहान , सवाई आर्य , सुरेश चौहान , कृष्ण कुमार , अनोप टेलर जसोल , अमृतलाल सोंलकी , गणपत पंवार , हिरालाल टेलर पचपदरा , नरेश गोयल , नारायण पंवार , सहित टाइगर फोर्स कार्यकर्ता मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं