Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

मोतीसरा के कलाकारों ने देखी राजस्थान दिवस विकास प्रदर्शनी

बाड़मेर, 30 मार्च। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे आयोजित प्रदर्शनी का बुधवार को मोतीसरा से आए गेर दल के कल...

बाड़मेर, 30 मार्च। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे आयोजित प्रदर्शनी का बुधवार को मोतीसरा से आए गेर दल के कलाकारांे ने अवलोकन किया। इस दौरान सहायक निदेशक प्रदीप चैधरी ने राजस्थान की स्थापना एवं विकास से जुड़े विविध पहलूआंे से अवगत कराया।
सूचना केन्द्र मंे मोतीसरा टीम लीडर तगाराम मेघवाल की अगुवाई मंे पहुंचे कलाकारांे ने राजस्थान की स्थापना, महापुरूषांे, ऐतिहासिक महत्व, महापुरूषांे एवं महानायकांे एवं अब तक हुए विकास के सफर के बारे मंे जानकारी ली। कलाकारांे ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए बताया कि उनको पहली बार एक स्थान पर राजस्थान से संबंधित जानकारी देखने को मिली।

कोई टिप्पणी नहीं