Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

सिरोही,दांतराई। रात्रि चौपाल में समस्या सुनकर दिए समाधान के निर्देश

गोचर में हो रहे अतिक्रमण, गांव में पानी की समस्या व पंचायत की कार्यशाली पर ग्रामीणों व वार्डपचों ने जताया विरोध रिपोर्टर : प्रवीण राजपुरोहि...

गोचर में हो रहे अतिक्रमण, गांव में पानी की समस्या व पंचायत की कार्यशाली पर ग्रामीणों व वार्डपचों ने जताया विरोध
रिपोर्टर : प्रवीण राजपुरोहित
सिरोही/दांतराई-  समीपवर्ती धाण ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में मंगलवार को आयोजित रात्रि चौपाल उपखण्ड अधिकारी रामचन्द्र गरवा ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर वहां पर उपस्थित कर्मचारीओं को कार्य के प्रति पांबद किया। उपखण्ड अधिकारी ने रात्रि चौपाल में ग्रामीणों को सरकार की ओर से चलाई जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। तथा उन्होने बताया की चुनावों की राजनिती को भुलकर आपसी तालमेल से पंचायत मेंविकास के कार्य करवाएं। आपसी मतभेद से विकास के कार्य प्रभावित हेाते है। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने मौके पर अधिकारी ने समक्ष कई समस्याएं रखी लेकिन एक भी समस्या का मौके पर समाधान नही हो पाया जिसमें ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया। समस्या समाधान के लिए उपखण्ड़ अधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारीओं को समस्या का समाधान करने के आवश्यक निदे्रश दिए। ग्रामीणो ने गोचर में हो रहे कच्चें व पक्के अतिक्रमण को तुरन्त प्रभाव से हटाने की मांग की। ग्रामीण मालाराम चौधरी सहित सैकडों ग्रामीणों ने बताया की गांव के सार्वजनिक होली हदन के आस पास लोगों ने अतिक्रमण कर कब्जे में लिया गया है उस अतिक्रमण को हटाने की मांग की। वार्डपंच प्रतापराम ने बताया की वार्ड संख्या दो में पानी की टंकी बनी हुई है लेकिन पानी की पाईप लाइन से नही जोडा गया है जिससे पानी के लिए लोगों को तरसना पड़ रहा है लाइन को जोडने की मांग की जिस पर उपखण्ड अधिकारी ने जलदायक विभाग के सहायक अभियंता को समस्या का समाधान करने के आवश्यक निद्रेश दिए। उपसरपंच शौभाग्य कंवर वार्डपंच सोनाराम, दलाराम, प्रतापराम  ने बताया की धाण ग्राम पंचायत के अधिनस्त धाण, दादरला, मलावा व भामरा चार गांव आते है लेकिन वर्तमान में पिछले एक साल में धाण गांव में ही विकास के कार्य करवाएं जा रहे है तथा दुसरे गांवो के साथ पक्षपात किया जा रहा है जिसको लेकर काफी विरोध जताया। शैतानदान चारण व अमराराम सैन ने भामरा व मलावा में लगी सौर ऊर्जा की लाईट काफी समय से खराब पडी है उनको ठीक करवाने की मांग की। तथा शिक्षक विद्यालय समय पर डयूटी लापरवाही वरती जा रही है उनको पांबद करने की मांग की। पुनमचन्द पुरोहित ने बताया की गांव में बन रही नाली में सरपंच ससुर की मनमानी की जा रही है तथा पानी की निकासी भी सार्वजनिक होली चौक के पास की गई है जिसकी जांच करवाने करवाने की मांग की। है दरगाराम चौधरी ने बताया की गांव में पानी की टंकी की पिछले कई महिनों से सफाई नही हो रही है तथा टंकी लिकेज हो रही है उसको ठीक करवाने की मांग की। वार्डपंच दलाराम ने बताया की भामरा से धाण के बीच में कुछ महिनों पहले पानी की पाइप लाइन लगाई गई है जो जगह- जगह से फूट रही है जिससे गांव में पानी की सफ्लाई प्रभावित हो रही है तथा गांव में खराब पडे हैडपंपों की मरम्म करवाने की मागं की है। ग्रामीण कैलाश मेघवाल ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर बताया की स्वच्छ भारत मिशन २०१५ के तहत शौचालय का निर्माण कार्य करवाया है लेकिन ग्राम पंचायत की ओर से अनुदान राशी नही दी जा रही है जिसकी शिकायत की।


धाण के दर्जना ग्रामीणों व वार्डपंचो ने उपखण्ड अधिकारी को रात्री चौपाल के दौरान ज्ञापन सौपकर बताया की सरपंच की लगातार ग्राम पंचायत में उपस्थित रहना व पूर्व सरपंच पति व वर्तमान सरपंच ससुर गोचर भूमी पर अतिक्रमण करने व वार्ड पंचो को परेशान कर ग्राम पंचायत कार्यालय में पंचायत कार्य में दखल अन्दाजी करने पर शिकायत की। उपखण्ड अधिकारी ने शिध्र जांच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान सरपंच छायादेवी मेघवाल, नायब तहसीलदार मंगलाराम मीणा, विधुत विभाग के सहायक अभियंता कुलदीप शर्मा, ब्लाक शिक्षाधिकारी पहलादसिंह, जलसंसाधन सहायक अभियता गजेन्द्रसिंह, समाज कल्याण विभाग के किशोरसिंह बारड़, आरआई पुखराज रावल, पशुचिकित्सक गणपतराम सैनी, रामसिंह मीणा, कृषी पयवेक्षक मनीषकुमार सहित कई कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं