Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

छोटे कस्बे के युवाओ ने किया बड़ा काम

रिपोर्टर:जीत जांगिड़ बाड़मेर/सिवाना। कस्बे में शहीद दिवस के उपलक्ष्य मैं आज सिवाना के इंदाणी भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। युवाओं...

रिपोर्टर:जीत जांगिड़
बाड़मेर/सिवाना। कस्बे में शहीद दिवस के उपलक्ष्य मैं आज सिवाना के इंदाणी भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। युवाओं ने अतिउत्साह के कारण 106 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

युवा संगठन सिवाना क्षेत्र द्वारा आयोजित पांचवा रक्तदान शिविर का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष कानसिंह कोटड़ी ने किया जिसमें मुंसिफ मजिस्ट्रेट अंजू चावड़ा ने भी रक्त देकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया शिविर में 11 महिलाओं ने भी रक्तदान किया और अपनी भूमिका अदा की। इस अवसर पर युवा संगठन के अध्यक्ष संदीप सांखला, प्रकाश व्यास करमावास, दीपक नायर, महबूब भाई, जगदीश रावल, जीत जांगिड़,देव शर्मा, रमेश सांखला, महादेव, रामलाल सैन, उम्मेदपुरी, सुरेश फूलवारीया, रज्जाक जोया  ने संपूर्ण सेवाएँ दी एवम् आयोजन को सफल बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं