Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

जैसलमेर,निजी बस स्टैण्ड में लगातार चोरियों को अंजाम देने वाले चोर गिरफतार

जैसलमेर। ज्ञात रहे कि हाल ही के कुछ दिनों में निजी बस स्टैण्ड जैसलमेर में लगातार चोरी की वारदातें हो रही थी। उक्त चोरियों में चोरों द्वारा ब...

जैसलमेर। ज्ञात रहे कि हाल ही के कुछ दिनों में निजी बस स्टैण्ड जैसलमेर में लगातार चोरी की वारदातें हो रही थी। उक्त चोरियों में चोरों द्वारा बस स्टैण्ड में स्थित कैबिनों से सामान चोरी करके ले जाते थे। इस सबंध में परिवादी अलीखाॅ निवासी डिगरी पुलिस थाना खुहडी एवं हासमखाॅ निवासी बम्भारा पुलिस थाना झिझनियाली द्वारा पुलिस थाना कोतवाली में अलग चोरी की रिपोर्ट दी गई। उक्त रिपोटों के आधार पर पुलिस थाना कोतवाली में चोरी के प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गया तथा प्रकरणों में जल्द से जल्द परिणाम हेतु शहर कोतवाल देवीदान नि.पु. के निर्देशन हैड कानि. बस्ताराम, अचलाराम कानि. प्रेमदान, जगदीशदान एवं चिमनसिंह की टीम गठित कर चोरों की तलाश सरगर्मी से की गई।

पुलिस टीम द्वारा लगातार चोरों की तलाश करते हुए जरिये मुखबीर ईतला पर संदिग्ध जयप्रकाश उर्फ जेपी पुत्र छगनराम व चुतरसिंह पुत्र गणपतसिंह, राणा राजपुत सर्वे निवासी शिव को यूनियन चैराहा जैसलमेर से दिनंाक 24.03.2016 को दस्तयाब कर गहन पुछताछ की गई तो उक्त दोनों ने निजी बस स्टैण्ड जैसलमेर में होने वाली समस्त चोरियों को करना स्वीकार किया। जिस पर दोनो चोरों जयप्रकाश उर्फ जेपी पुत्र छगनराम व चुतरसिंह पुत्र गणपतसिंह, राणा राजपुत सर्वे निवासी शिव को चोरी के प्रकरणों में गिरफतार कर आज दिनंाक 28.03.2016 को न्यायालय में पेश किया गया तो चुतरसिंह को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया तथा जयप्रकाश को पुलिस अभिरक्षा में भिजवाया गया। जिससे पुछताछ जारी है। दोनों से पुछताछ के आधार पर पुलिस द्वारा चोरों से चोरी के 02 गैस सलेण्डर बरामद किये है। 

कोई टिप्पणी नहीं