रिपोर्टर : सुनील दवे बाड़मेर/समदड़ी।भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड़ने के बाबत में सराफा व्यापारियों ने जिला अध्य्क्ष को ज्ञापन। सराफा व्यपारिय...
रिपोर्टर : सुनील दवे
बाड़मेर/समदड़ी।भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड़ने के बाबत में सराफा व्यापारियों ने जिला अध्य्क्ष को ज्ञापन। सराफा व्यपारियो ने जिला अध्य्क्ष कानसिंह कोटडी को ज्ञापन देते हुए बताया की सरकार ने जो एक्ससाइज डयूटी के साथ ही कई प्रकार के कानून थोपे हे।जिसको वापस लेने की मांग को लेकर करीब एक महीने से धरना पर्दशन कर रहे हैं।
मगर सरकार तो जेसे कुम्भ करण की नींद में सोई हैं। जिससे हमारे परिवार वालो के लिए रोजी रोटी पर संकट मंडरा रहा हैं । और हमारा रोजगार भी बन्द हैं हमने जिस पार्टी के लिए एक राय होकर मतदान किया अच्छे दिनों की उम्मीद से मगर अब मुसीबत के समय पार्टी की और से कोई आस्वासन नही मील रहा हैं । व्यापारियों के लिए आत्म हत्या करने जेसी स्थिति बन गयी है। इसलिए अध्य्क्ष की मोजुदगी में हम सराफा व्यापारी पार्टी से हर तरह का नाता तोड़ते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं