Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बायतु क्षैत्र में 5 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

बाड़मेर/बायतु। राष्ट्रीय राजमार्ग 112 के विस्तारीकरण के तहत शनिवार को 5 घंटे 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक बायतु पनजी फिडर कि 11केवी  विद्यु...

बाड़मेर/बायतु। राष्ट्रीय राजमार्ग 112 के विस्तारीकरण के तहत शनिवार को 5 घंटे 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक बायतु पनजी फिडर कि 11केवी  विद्युत  सप्लाई बंद रहेगी जिसके तहत बायतु पनजी बनिया सांडा धोरा कुम्भे का तला कोसरिया लिलासर कोलू  माडपुरा बरवाला में  विधुत सप्लाई बंद रहेगी जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कनिष्ठ अभियंता प्रदीप दादा ने यह जानकारी दी बनिया सांडा धोरा व कुम्भे का तला पी एस इ डी की सप्लाई व घरेलु पूर्ण रूप से बंद रहेगी जिससे जलपूर्ती भी बाधित रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं