जैसलमेर, 29 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों की कडी में सोमवार शाम 28 मार्च को अखे प्रोल दुर्ग स्थित रा.उ.प्रा.विधालय नम्बर 2 दुर्...
जैसलमेर, 29 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों की कडी में सोमवार शाम 28 मार्च को अखे प्रोल दुर्ग स्थित रा.उ.प्रा.विधालय नम्बर 2 दुर्ग में सीमा सुरक्षा बल की 116 वीं बटालियन की बावा की अध्यक्षता श्रीमती अंजना श्री वास्तव की अध्यक्षता में मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ‘‘बावा’’ की उपाध्यक्षा श्रीमती नीरजसिंह मुख्य अतिथि थी एवं बावा की सदस्या श्रीमती स्यामली वर्मा एवं अदिति रावत विषिष्ट अतिथि थी।
प्रतियोगिता की संयोजक शोभा हर्ष ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में पूर्णिमा जैन प्रथम यशा पुरोहित व वैशाली बिस्सा द्वितीय रही तथा अक्षिता पुरोहित ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। जबकि महिला वर्ग मेंहदी में रेखा राठौड ने प्रथम एवं आरती व्यास ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं