उदयपुर । शहर के मल्लातलाई क्षेत्र में मंगलवार को गैंगवार के चलते आदतन अपराधी के भाई को कुछ युवकों ने गोली मार घायल कर दिया। गोली पीठ पर लगी...
उदयपुर । शहर के मल्लातलाई क्षेत्र में मंगलवार को गैंगवार के चलते आदतन अपराधी के भाई को कुछ युवकों ने गोली मार घायल कर दिया।
गोली पीठ पर लगी जो पेट में छेद करती हुए आरपार निकल गई। अंबामाता पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि गोली कुख्यात अपराधी इमरान कुंजड़ा के भाई मोहम्मद हुसैन के लगी। हुसैन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वे अपने दोस्त सोनू, मोन,ू जावेद, सद्दाम के साथ अशोकनगर कब्रिस्तान गया थ, वहां से कार में मल्लाताई लौट रहा था।
मल्लातलाई चौराहे पर वे सभी कार रोककर चाय पीने के लिए उतरे। तब ही मोटरसाइकिल पर पीछा कर रहे दो युवक उनके पास पहुंचे। आगे वाले युवक ने हेलमेट पहन रखी थी और पीछे बैठे युवक ने मोहम्मद हुसैन पर एक फायर कर दिया। दूसरा फायर करने के दौरान ही पिस्टल अटक गई।
हुसैन के साथी आरोपितों को पकड़ते इससे पहले ही वे तेज गति से मोटरसाइकिल ले भाग निकले। साथी हुसैन को लेकर अमरीकन हॉस्पिटल पहुंचे, यहां एक्स-रे कर आपातकालीन ऑपरेशन किया गया।
सूचना पर एडिशनल एसपी, एएसपी राजेश भारद्वाज, उपाधीक्षक सौभाग्य सिंह, थानाधिकारी मंजीतसिंह, अंबामाता थानाधिकारी अस्पताल पहुंचे। इसके अलावा आरोपितों के परिजन भी पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं