प्रकाश राठौड़ रानीवाड़ा जालोर/रानीवाड़ा/मालवाडा:- नगर में चार रास्ते पर सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत मालवाडा चैकी के एएसआई जबरसिंह राठौड ने आज च...
प्रकाश राठौड़ रानीवाड़ा
जालोर/रानीवाड़ा/मालवाडा:- नगर में चार रास्ते पर सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत मालवाडा चैकी के एएसआई जबरसिंह राठौड ने आज चालान काटे जो पुलिस के अनुसार 21 चालान काटे गये। कही बाईक सवार ने हेलमेंट का भी प्रयोग नही किया गया तो कई गांडियो के चालको ने षिटबैल्ड नही लगाया गया व पच्चीस टैक्करो के रिफलेक्टर बतीया लगाई गये। और पचास गाडी चालको को एम बी एक्त के तहत के बारे में जानकारी दी गई। और हेडकास्टेबल अल्ताफ हुसैन ने सलाह दी की कोई भी वाहन चालक षराब पीकर वाहन न चलाए व वाहन सम्बधित समस्त दस्तावेज हमेषा ही अपने पास रखे व टूविलर वाहन चालक भी हमेषा अपनी मोटरसाईकिल पर हेलमेट व एक सवारी ही बैठ कर अपना सफर तय करें। कास्टेबल कालुराम विष्नोई व भरतसिंह ने भी इस अभियान में सहयोग दिया।
फोटो - मालवाडा में टुविलर का चालान काटते हुए पुलिसकर्मी।
फोटो -प्रकाश राठौड
कोई टिप्पणी नहीं