Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

समदड़ी,जेठन्तरी वालीबॉल प्रतियोगिता में रोमांशक मैच

सुनील दवे समदड़ी बादमेर/समदड़ी । क्षेत्र के जेठन्तरी में श्री बालाजी वॉलीवाल  प्रतियोगिता में दूसरे दिन रोमांश मुकाबले हुए जिसमे लम्बे समय तक...

सुनील दवे समदड़ी
बादमेर/समदड़ी । क्षेत्र के जेठन्तरी में श्री बालाजी वॉलीवाल  प्रतियोगिता में दूसरे दिन रोमांश मुकाबले हुए जिसमे लम्बे समय तक मैच चलते रहे जिसमे जीत के लिये काफी मेहनत व् कटिन प्रयाश करना पड़ा टीम को  उस जीत में प्रयाश करने वाली टीम को जीत हासिल हुई जिसमे  मैच रेफरी श्री भीमाराम जी चौधरी पीटीआई सिलोर व् गोपाल सिंह जी पीटीआई जेठन्तरी ने सही निर्णय किया गया
आज रविवार के मैच में पहला मेच जेठन्तरी B और पारलू बोको की ढाणी के बीच के खेला ग़या जिसमे पारलू बोकॉ की ढाणी  ने 3-2से जीता और दूसरा मेच समदड़ीऔर मोकलसर के बीच  खेला गया जिसमे   समदड़ी ने 2 -0से जीता व् तीसरा मैच जेठन्तरी A और अजीत के बीच खेला गया  जिसमे जेठन्तरी  A ने 2-0 से जीता चौथा मैच समदड़ी और बोको की ढाणी के बीच खेला गया जिसमें समदड़ी ने 2-0 से जीता सभी मैच के रोमांच मुकाबले हुए  कार्यकता सुरेश भाटी और शैतान सिंह जी  जेठन्तरी ने जानकारी दी ।

कोई टिप्पणी नहीं