नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम ने आज शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 27 रनों से हरा दिया...
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम ने आज शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 27 रनों से हरा दिया।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम कप्तान एरान फिंच के 74 रनों के बावजूद निर्धारित ओवरों के समाप्ति के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी। फिंच और शॉन मार्श (23) ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवरों में 94 रन जोड़कर मेजबान टीम के लिए जीत का आधार तय किया लेकिन बाद के बल्लेबाज उसे जीत तक नहीं ले जा सके।
भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए जबकि, युवराज सिंह, रविचंद्रन अश्विन और हार्दिक पंड्या को एक-एक सफलता मली।इसके साथ भारत ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. उसने एडिलेड में खेले गए पहले मैच में 37 रनों से जीत हासिल की थी।
इससे पहले आज भारत टास हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 184 रन बनाए। इस में रोहित शर्मा के 60, शिखर धवन के 42 और विराट कोहली के नाबाद 59 रन शमिल हैं। अपना पहला मैच खेल रहे एंड्रयू टाइ और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिला।
अंतिम गेंद पर बुमराह ने टाई को बोल्ड कर टीम इंडिया को जीत दिला दी।
कोई टिप्पणी नहीं