Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बालोतरा । शक्ति पीठ नागणेची माता मंदिर नागाणा धाम में घट स्थापना के साथ नवरात्र उत्सव शुरू

बाड़मेर/बालोतरा । नवरात्रा शुरुवात के अवसर पर बालोतरा उपखंड के प्रसिद्ध शक्ति पीठ नागणेची माता मंदिर नागाणा में आज विधि विधान के साथ अभिज...


बाड़मेर/बालोतरा । नवरात्रा शुरुवात के अवसर पर बालोतरा उपखंड के प्रसिद्ध शक्ति पीठ नागणेची माता मंदिर नागाणा में आज विधि विधान के साथ अभिजीत मुर्हत में घट स्थापना की गयी। अखिल राठौड़ वंश की कुलदेवी नागणेची माता के नवरात्र के सुभ अवसर पर दर्शनों के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारे लगनी शुरू हुई जो दिन भर जारी रही। विद्वान् ब्राह्मणों ने मंत्रोचार के साथ घट स्थापना करवाई। बाद में हुई महा आरती में बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। नागाणा धाम के ट्रस्टी उम्मेद सिंह अराबा ने बताया कि शक्ति पीठ पर समूचे भारत भर से आये श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रस्ट की और से विशेस व्यवस्थाए की गयी। वहीँ मेले को लेकर तीर्थ परिसर के बाहर सजे हाट बाजार में भी बड़ी तादाद में श्रद्धालु उमड़े।



कोई टिप्पणी नहीं