Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

पंजीकृत गौशालाओं को अनुदान भुगतान की स्वीकृति जारी

बाडमेर । जिले की अभावग्रस्त एवं गैर अभावग्रस्त तहसील क्षेत्र बाडमेर एवं पचपदरा में पंजीकृत गौशालाओं द्वारा संधारित पशुओं के लिए स्वीकृति द...


बाडमेर । जिले की अभावग्रस्त एवं गैर अभावग्रस्त तहसील क्षेत्र बाडमेर एवं पचपदरा में पंजीकृत गौशालाओं द्वारा संधारित पशुओं के लिए स्वीकृति दिनांक से प्रथमतः 30 दिवस तक अनुदान भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है।जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) मधुसूदन शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार पचपदरा तहसील में श्री आईनाथ गौ सेवा समिति बालोतरा को 3 वर्ष से अधिक उम्र के 100 पशुओं व 3 वर्ष से कम उम्र के 55 पशुओं तथा बाडमेर तहसील में श्री नागणेची नन्दी गौशाला एवं गौ सेवा संस्थान बान्दरा को 3 वर्ष से अधिक उम्र के 190पशुओं व 3 वर्ष से कम उम्र के 10 पशुओं हेतु स्वीकृति दिनांक से प्रथमतः 30 दिवस तक अनुदान भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई।


कोई टिप्पणी नहीं