सुनील दवे समदड़ी बाड़मेर/समदड़ी । कस्बे में एक अन्यत्रित टेक्टर ने 3 अलग अलग जगह मारी टक्कर जिसमे एक वयक्ति को आई गम्भीर चोट तो वही 2 घरो के आ...
सुनील दवे समदड़ी
बाड़मेर/समदड़ी । कस्बे में एक अन्यत्रित टेक्टर ने 3 अलग अलग जगह मारी टक्कर जिसमे एक वयक्ति को आई गम्भीर चोट तो वही 2 घरो के आगे की चौतरिया टूटी प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना समदड़ी के गोर का चोक से अजीत रोड की बुधवार रात्रि करीब 11 बजे गोर का चोक से एक तेज गति से आ रहे टेक्टर ने एक मकान की चोतरी की जबरदस्त टक्कर मारी जिससे आस पास खड़े लोगो ने उसे रोकने की कोशिश की मगर टेक्टर चालक नही रुका और तेज भागने लगा जिससे रोड पर चल रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी और फिर एक पिकअप को आगे जाने पर एक और चौतरी को टक्कर मारी जिससे टेक्टर के आगे का पहिया फस गया लागो को आते देख अँधेरे का फायदा उठाते हुए चालक टेक्टर को वही छोड़कर भाग गया लोगो ने समदड़ी पुलिस को इसकी जानकारी जिस पर पुलिस ने आकर टेक्टर को अपने कब्जे में ले लिया।
कोई टिप्पणी नहीं