Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

गुर्जर आंदोलन: सिकंदरा में पथराव, स्थिति तनावपूर्ण

दौसा।  एसबीसी में पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे गुर्जर आंदोलन के तहत दौसा के सिकंदरा चौराहे पर दूसरे दिन सोमवार को भी गत 24 घ...

दौसा। एसबीसी में पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे गुर्जर आंदोलन के तहत दौसा के सिकंदरा चौराहे पर दूसरे दिन सोमवार को भी गत 24 घंटों से आंदोलनकारी सड़क पर जाम लगाकर जमे रहे। 
इस दौरान जयपुर आगरा नेशनल हाईवे व अलवर गंगागपुर मेगा हाईवे पूरी तरह ठप रहा। पुलिस प्रशासन ने वाहनों को डायवर्ट करके निकाला। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। 
इधर, सिकंदरा में रोडवेज केबिन को आग के हवाले करने के मामले में रोडवेज बुकिंगकर्मी ने 100 आंदोलनकारियों के खिलाफ सिकंदरा थाने में राजकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कराया है। इधर, घरों में घुसकर छेड़छाड़ करने व  वाहनों में तोडफ़ोड़ करने से एक सुमदाय के लोग आक्रोशित हो गए। 
दोनों समुदाय में पथराव हो गया। पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति पर नियंत्रण का प्रयास कर रही है। अभी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत अतिरिक्तत बटालियन, आएसी व सीआरपीएफ के जवान तैनात किए हैं। 
उल्लेखनीय है कि पांच दिन पहले पीलूपुरा से रेलवे ट्रेक पर कब्जा जमाने के साथ शुरू हुआ गुर्जर आंदोलन अब दौसा में सड़क पर उतर गया है।   
पथराव से स्थिति तनावपुर्ण
सिकंदरा चौराहे के आसपास स्थित घरों में घुसकर मोटरसाइकिलों में तोडफ़ोड़ करने पर एक समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए। सोमवार दोपहर सवा बारह बजे चौराहे पर गुर्जरों व उनके बीच पथराव हो गया। 
बाद में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर कर स्थिति पर नियंत्रण करने का प्रयास किया। इस दौरान बारी बारी पथराव चलता रहा है। अभी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं