Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

झारखंडः ट्रक-स्कॉर्पियो की टक्कर में 11 बारातियों की मौके पर ही मौत

झारखंड/देवघर :  देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर डुमरथर मोड़ के समीप ट्रक-स्कॉर्पियो की सीधी भिड़ंत में 11 बारातियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी....

झारखंड/देवघर :  देवघर-दुमका मुख्य मार्ग पर डुमरथर मोड़ के समीप ट्रक-स्कॉर्पियो की सीधी भिड़ंत में 11 बारातियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से दूल्हा-दुल्हन समेत चार बारातियों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाया गया.

प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने इन सभी की नाजुक हालत देख कर बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि दुल्हन की विदाई लेकर दूल्हा समेत 16 बाराती उक्त स्कॉर्पियो पर सवार होकर जसीडीह थाना क्षेत्र के अंधरीगादर गांव से मोहनपुर थाना के जनाकी गांव लौट रहे थे.

उसी क्रम में तेज गति से चौपा मोड़ की तरफ से आ रही ट्रक ने बारातियों की स्कॉर्पियो में सामने से जोरदार धक्का मार दिया. मृतकों में चार बच्चे-बच्चियां भी शामिल हैं. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर जम कर हंगामा किया. सूचना मिलते ही जिले के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी समेत दर्जनों सशस्त्र जवान घटनास्थल पर कैंप किये हुए हैं.  

मृतकों के नाम-

वकील यादव (43), मोहनपुर गडियारी

सुभाष यादव (12) अंधरी गादर

छट्टु महतो (12) अंधरी गादर

सेंटू भोक्ता उर्फ संदीप (10) बड़ा नोखिला

ममता कुमारी (12) अंधरी गादर

इसके अलावा अन्य मृतकों के नाम के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.

कोई टिप्पणी नहीं