Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

आखातीज पर शादियों की धूम, बाजार में लौटी रौनक

इन्द्र बारुपाल बाड़मेर बाड़मेर/बाड़मेर। आखातीज के दिन अबूझ सावा होने से इस दिन शहर व ग्रामीण इलाकों में शादी समारोह की धूम रहेगी। शादियों की ...

इन्द्र बारुपाल बाड़मेर

बाड़मेर/बाड़मेर। आखातीज के दिन अबूझ सावा होने से इस दिन शहर व ग्रामीण इलाकों में शादी समारोह की धूम रहेगी। शादियों की सीजन शुरु होने के साथ ही बाजारों में खरीददारी को लेकर ग्राहकों की रौनक देखने को मिल रही है। शनिवार को शहर के मुख्य बाजार में कपड़े, फर्नीचर, इलेक्ट्रोनिक सहित किराणे की दुकानों पर जमकर भीड़ देखने को मिली। लम्बे समय से सुस्त पड़े बाजारों में ग्राहकों की राह ताक रहे दुकानदारों ने भी जमकर ग्राहकी की। वहीं लम्बे समय बाद बाजारों में ऐसी ग्राहकी से दुकानदार भी दिनभर व्यस्त व उनके चेहरे खिले-खिले नजर आये। आखातीज के पर्व पर अबुझ सावे होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से लोग शादी ब्याह की खरीददारी करने के लिए जिला मुख्यालय पर आ रहे है। कपड़े, फर्नीचर, इलेक्ट्रोनिक किराणे सहित विभिन्न प्रकार के सामानों की शनिवार को जमकर खरीददारी हुई।

कोई टिप्पणी नहीं