धर्मेन्द्र सोनी कुशलगढ बासंवाड़ा राजस्थान के बासंवाङा जिले के कुशलगढ क्षेत्र की ग्राम पंचायत रुपगढ मे इन दिनो रोजगार गारन्टी योजना म...
धर्मेन्द्र सोनी कुशलगढ बासंवाड़ा
राजस्थान के बासंवाङा जिले के कुशलगढ क्षेत्र की ग्राम पंचायत रुपगढ मे इन दिनो रोजगार गारन्टी योजना मे कच्ची सङक का कार्य चल रहा हैं। जहाँ पर मस्टोल तो 20 लेबर का हैं लेकिन आज दस बजे मात्र 11 मजदूर ही थे वही इन दस मजदूरों में से चार नाबालिग बच्चे काम कर रहे थे मोके से मेट गायब था साइड पर मस्टोल भी नही थे जिसके चलते कुशलगढ क्षेत्र मे रोजगार कम व कही कही फर्जी की बात से इनकार नही किया जा सकता।
कोई टिप्पणी नहीं