वृन्दावन (मथुरा) में बरसात के साथ अत्यंत भीषण ओलाबारी । समूचा वृन्दावन ओलों से अटा। दर्शन करने आये दर्शनार्थियो की गाडियों के शीशे इत्यादि ट...
वृन्दावन (मथुरा) में बरसात के साथ अत्यंत भीषण ओलाबारी । समूचा वृन्दावन ओलों से अटा। दर्शन करने आये दर्शनार्थियो की गाडियों के शीशे इत्यादि टूटे । बाजार में जमकर नुकसान। फसल की जमकर बर्बादी। किसानों में हाहाकार। अब तक के जीवनकाल में पहली बार इतने मोटे ओले देखे हैं।इस ओलाबारी ने जमकर तबाही मचाई हैं सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार 23 लोग घायल हुए हैं इन ओलो से पुरे इलाके में चारो और मोटे मोटे बर्फ के गोले ही नजर आ रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं