बाडमेर, 30 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च को गैर नृत्य, बीएसएफ द्वारा कैमल टेटू शो सहित विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ...
बाडमेर, 30 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च को गैर नृत्य, बीएसएफ द्वारा कैमल टेटू शो सहित विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों का आगाज सोमवार प्रातः 9.00 बजे नगर परिषद से शोभायात्रा को जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर किया गया। शोभायात्रा में सबसे आगे श्रृंगारित घोडें तथा इसके बाद बीएसएफ के सज्जे धज्जे ऊट, राजस्थानी परम्परागत वेशभूषा में पुरूष, महिलाएं एवं बालिकाएं तथा विभिन्न गैर दल शामिल थे। शोभायात्रा मुख्य स्टेशन रोड, अंहिसा सर्किल होते हुए आदर्श स्टेडियम पहुंची जहां विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
यहां जसोल, सनावडा, कमों को वाडा एवं नेहरू नवयुवक मण्डल बालोतरा के गैर दलों द्वारा पैरों में भारी भरकम घुंघरू बांधकर आकर्षक गैर नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं