Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

एक सौ बीस करोड़ की हेरोइन पकड़ी

विमल भाटिया केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर सीमा सुरक्षा बल संगठन में गये राजस्थान कैडर के आई.पी.एस आॅफिसर अनिल पालीवाल जो कि इन दिनों सीमा सु...

विमल भाटिया

केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर सीमा सुरक्षा बल संगठन में गये राजस्थान कैडर के आई.पी.एस आॅफिसर अनिल पालीवाल जो कि इन दिनों सीमा सुरक्षा बल पंजाब फ्रंटियर में महानिरीक्षक पद पर तैनात हैं के नेतृत्व मे शनिवार तड़के तीन बजे पंजाब के अमृतसर से लगती पाकिस्तान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के सजग जवानों ने सीमा पार पाकिस्तान से भारतीय सीमा में हेरोईन तस्करी के एक प्रयास को विफल करते हुवे एक संदिग्ध पाकिस्तानी तस्कर को मार गिरा कर घटना स्थल से 24 किलो हेरोईन बरामद की, जिसका अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 120 करोड़ रूपए आंका गया हैं तीन दिन पूर्व भी पंजाब की गुरूदासपुर सीमा पर भी बी.एस.एफ ने 10 किलो हेरोईन पकड़ी थी इसको मिलाकर बी.एस.एफ पंजाब फ्रंटियर में गत तीन महिनों में अब तक करीब 111 किलो हेरोईन बरामद की जा चुकी हैं।

पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक अनिल पालीवाल व डी.आई.जी आर.पी.एस.जायसवाल के साथ अमृतसर के डी.आई.जी एम.एफ.फारूकी ने संयुक्त रूप से खास बातचीत में बताया कि पिछले कुछ दिनों से सीमा पार पाकिस्तानी सीमा से हेरोईन तस्करी के जोरदार प्रयास किये जा रहे हैं इसको देखते हुवे सीमा पर कड़ी चैकसी रखी जा रही थी तथा अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ अंबुष आदि लगाये जा रहे थे।

उन्होने बताया कि शनिवार तड़के करीब 3 बजे पंजाब से लगती अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर बी.एस.एफ की 67वीं वाहिनी की सीमा चैकी मजमियां पर तैनात बी.एस.एफ के सतर्क जवानों ने सीमा पार पाकिस्तान की सीमा में तारबंदी के पास कुछ हरकत देखी जवानों ने देखा कि सीमा स्तंभ 73 के आस पास सीमा पार से कुछ संदिग्ध तत्व प्लास्टिक पाईप के जरिये तारबंदी के नीचे से कुछ वस्तुएं फेंक रहे थे इस पर सतर्क जवानों ने सीमा पार के तस्करों को चेतावनी देते हुवे उन्हें रूकने को कहा, लेकिन बी.एस.एफ की चेतावनी को अनसुना करने पर जवानों ने फायर किया।
पालीवाल ने बताया कि कुछ समय बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा उस क्षेत्र की तलाषी लेने पर घटना स्थल पर से 24 पैकेट हेरोईन व एक पाकिस्तानी तस्कर का शव बरामद किया। इस घटना के बाद पूरे सीमा क्षेत्र में चैकसी और बढ़ा दी गई हैं तथा गष्त को भी तेज कर दिया गया है।

गौरतलब हैं कि तीन दिन पूर्व भी गुरूदासपुर सीमा पर भी इसी तरह सीमा पार से पाईप के जरिये भारतीय सीमा में धकेली गई 10 किलो पाकिस्तानी हेरोईन बी.एस.एफ ने पकड़ी थी, महानिरीक्षक पालीवाल ने बताया कि पिछले कुछ समय से पंजाब से लगती अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार पाकिस्तान से हेरोईन तस्करी के जोरदार प्रयास किये जा रहे हैं इसके मुद्वेनजर सीमा सुरक्षा बल द्वारा कई अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं जिसके फलस्वरूप सीमा पार से भेजे गये कई हेरोईन कन्साईन्मेन्ट को बी.एस.एफ ने पकड़ा है। पिछले तीन महिनों में बी.एस.एफ ने अब तक करीब 111.327 किलो हेरोईन, पांच वैपन, तीन मैगजीन, 35 राउण्ड, एक पाकिस्तानी मोेबाईल, 2 पाकिस्तानी सिम के साथ एक पाकिस्तानी घुसपैटिये को मार गिराया हैं जबकि चार पाकिस्तानी तस्करों को जिन्दा पकड़ा है।

कोई टिप्पणी नहीं