झुंझुनूं/राजस्थान । कश्मीर में सीमा पर गश्त के दौरान शहीद हुए श्रीराम गावडिया को शुक्रवार सुबह उनके पैतृक गांव खतेहपुरा में नम आंखें, गमगीन ...
झुंझुनूं/राजस्थान । कश्मीर में सीमा पर गश्त के दौरान शहीद हुए श्रीराम गावडिया को शुक्रवार सुबह उनके पैतृक गांव खतेहपुरा में नम आंखें, गमगीन माहौल और गगन भेदी नारों के बीच राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि कर दी गई।ग्रामीणों के दिल में लाडले श्रीराम के शहीद होने का गम जरूर था, मगर इससे ज्यादा देशभक्ति का भाव और पाक नापाक इरादों के प्रति रोष्ा भी था। लोगों का मानना था कि अब तो पाक को सबक सिखाना ही चाहिए। शहीद के बेटे अरूण कुमार ने मुखाग्नि दी। शेखावाटी के लाल पर आसमां ने भी बहाए आंसू, देखिए तस्वीरें बीएसएफ व पुलिस के जवानों ने सलामी दी। जिले के प्रभारी चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने पुष्प चक्र अर्पित किया। सांसद संतोष अहलावत, जिला कलक्टर एसएस सोहता, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार गुप्ता, विधायक बृजेंद्र ओला, शुभकरण चौधरी व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह ने शहीद की देह पर पुष्प अर्पित किए। शुक्रवार सुबह जैसे ही बीएफएस के जवान शहीद की पार्थिव देह लेकर खतेहपुरा स्थित घर पहुंचे तो वहां कोहराम मच गया। वीरांगना घोटी देवी दहाड़े मारकर बेहोश हो गई। बेटी नीलम बेसुध हो गई। महिलाओं ने उन्हें संभाला। शहीद की बेटी ने पिता की अर्थी को कांधा दिया तो हर किसी की आंखें नम हो गई। इस मौके पर भाजपा के विश्वंभर पूनिया, अशोक सिंह बड़ागांव, झुंझुनूं के सभापति सुदेश अहलावत, कुलदीप पूनियां, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अमीलाल कृष्णियां सहित सैकड़ों लोगों ने शहीद की पार्थिव देह पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।बदले में मारे पाक के चार सैनिकशहीद की पार्थिक देह के साथ आए बीएसएफ के डीआईजी पीयूष मोर्डिया, डिप्टी कमाण्डेंट आरएस शेखावत व असिस्टेंट कमाण्डेंट रामेश्वर मीणा ने बताया कि जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में गश्त के दौरान पाक की ओर से अचानक हुई फायरिंग का बीएसएफ के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और उनके चार सैनिक मार गिराए। इस दौरान गोली लगने से श्रीराम व एक अन्य जवान शहीद हो गए।सरकार है शहीद परिजनों के साथ चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सरकार शहीद के परिजनों के साथ है। शहीद पैकेज का लाभ शीघ्र दिया जाएगा। उन्होंने श्रीराम की शहादत को नमन करते हुए कहा कि शेखावाटी के बेटों ने देश के लिए अपने प्राणों की हर बार आहुति दी है। मुख्यमंत्री का संदेश लेकर आए राठौड़ ने कहा कि सरकार शहीद के परिजनों के साथ है।शहीद के माता पिता का हो चुका है निधनशहीद के पिता भागुराम व माता रामप्यारी देवी का निधन हो चुका है। शहीद के एक बेटा अरूण बीए व बेटी नीलम एमएससी में पढ़ते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं