Page Nav

SHOW

Breaking News:

latest

बालोतरा। मोर को बचाने के चक्कर में गाड़ी पलटी 4 घायल

कालू माली बाड़मेर/बालोतरा से जोधपुर जाते समय पचपदरा से आगे भाण्डीयावास के समीप एक गाड़ी मोर को बचाने के चकर में असंतुलित होकर पलट गई । इस घटन...

कालू माली

बाड़मेर/बालोतरा से जोधपुर जाते समय पचपदरा से आगे भाण्डीयावास के समीप एक गाड़ी मोर को बचाने के चकर में असंतुलित होकर पलट गई । इस घटना से गाड़ी में सवार लगभग 4-5 जने घायल हुए है। घटना की जानकारी 108 को मिली तुरंत एंबुलेंस ने मौके पर पहुच कर घायलों को राजकीय नाहटा हॉस्पिटल लाया गया जहा डॉक्टर ने उपचार कर दाखिल किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं