भुवनेश्वर: देश ने मंगलवार को परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम 4,000 किलोमीटर की मारक क्षमतावाले सतह से सतह पर मार करने वाली लंबी दूरी के मिसा...
भुवनेश्वर: देश ने मंगलवार को परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम 4,000 किलोमीटर की मारक क्षमतावाले सतह से सतह पर मार करने वाली लंबी दूरी के मिसाइल अग्नि-4 का ओडिशा में रक्षा तट से सफलतापूर्वक परीक्षण किया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अनुसार, अग्नि-4 एक रणनीतिक मिसाइल है, जो एक टन भार तक के परमाणु हथियार ढो सकता है। इसका परीक्षण सुबह 10.19 बजे व्हीलर द्वीप में लांच पैड से किया गया।
डीआरडीओ के प्रवक्ता रवि गुप्ता ने आईएएनएस से कहा, ‘‘परीक्षण सफल रहा।’’ मिसाइल का परीक्षण भारतीय सेना के रणनीतिक बल कमान (एसएफसी) द्वारा किया गया। मिसाइल का वजन 17 टन है और यह 20 मीटर लंबा है। इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं और पांचवीं पीढ़ी का ऑन-बोर्ड कम्प्यूटर है। इसमें रास्ते में आने वाले अवरोधों को दूर करने के लिए नवीनतम व्यवस्था की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं