दौसा। दौसा जिले के गांव छारेड़ा की एक किशोरी ने कुछ लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने गुरूवार को पीडिता के बयान दर्ज...
दौसा। दौसा जिले के गांव छारेड़ा की एक किशोरी ने कुछ लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने गुरूवार को पीडिता के बयान दर्ज कराए। नांगलराजावतान थाना प्रभारी मुरारीलाल मीणा के नेतृत्व मे गठित पुलिस टोली ने गुरूवार को दुष्कर्म के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
लालसोट पुलिस उपाधीक्षक अर्जुन लाल चौधरी ने बताया कि बयान लेने के बाद उसको जयपुर नारी निकेतन भेज दिया है। कक्षा 9 की छात्रा 22 नवम्बर को दोपहर 3 बजे घरवालों को बिना बताए मौसी के घर जाने को निकली थी।
नांगल राजावतान में रेस्टोरेंट चलाने वाले रामबाबू शर्मा ने शाम होने का बहाना कर रेस्टोरेंट पर रोक लिया और रात्रि में उसके साथ दुष्कर्म किया। दूसरे दिन वह दौसा पहुंची और सब्जी मंडी के बाहर खड़े लालसोट के इंदावा निवासी बबलू मीणा से मौसी के बात करने के लिए मोबाइल मांगा था, लेकिन मौसी से बात नहीं हो सकी।
आरोपित बबलू उसको बहला-फुसला कर अपने कमरे पर ले गया और उसके दुष्कर्म किया। किशोरी ने दो अन्य लोगों पर भी दुष्कर्म का आरोप लगाया है। किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट 22 नवम्बर को नांगल राजावतान थाने पर दर्ज होने के बाद पुलिस ने जगह-जगह दबिश दी। इसी दौरान बुधवार को वह दौसा में पुलिस को मिली।
कोई टिप्पणी नहीं