क्योंझर : ओडीशा के केओंझार जिले में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति पर कालाजादू करने के शक के चलते युगल का सिर काट दिया। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार...
क्योंझर : ओडीशा के केओंझार जिले में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति पर कालाजादू करने के शक के चलते युगल का सिर काट दिया। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार बिहारी ने बताया कि सहरपुर में कल रात लगभग 15 लोगों ने राजेंद्र देहुरी 55 को उसके घर से बाहर निकालकर उस पर बार बार हमला किया।ग्रामीणों को शक था कि गांव में एक आदमी के बीमार होने की वजह देहुरी द्वारा काला जादू किया जाना है।
बिहारी ने बताया कि जब देहुरी की पत्नी जेमा देवी 50 ने उस पर हमला करने का विरोध किया तब ग्रामीणों ने उसके साथ भी वैसा ही व्यवहार किया।बाद मेें एक तेजधार हथियार से दोनों के सिर काट दिए गए।देहुरी दंपत्ति की दो बेटियां और एक बेटे के सामने यह घटना हुई।
बड़ी बेटी के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बिहारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को पकडऩे के लिए धरपकड़ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं