बाड़मेर बायतु । राष्ट्रीय स्वच्छता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत बायतु पंचायत समिति परिसर में बायतु विधायक कैलाश चौधरी व् विकास अधिकारी के मार्...
बाड़मेर बायतु । राष्ट्रीय स्वच्छता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत बायतु पंचायत समिति परिसर में बायतु विधायक कैलाश चौधरी व् विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। प्रात: 10 बजे समिति परिसर से स्थानीय विधायक कैलाश चौधरी एवं आस पास के ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के साथ , विधायक ,प्रधान , उपखण्ड अघिकारी , विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारियों से झाडू से परिसर की साफ सफाई की गई। विकास अधिकारी द्वारा अपने समस्त स्टॉफ को स्वच्छता को शपथ दिलाई गई । इस मौके पर विधायक ने बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भाग है। जिस तरह हम हमारे घरों में साफ-सफाई रखते है , वैसे ही सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई करना हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर विकास अधिकारी ने शपथ पूर्वक कहा कि हमारा प्रथम प्रयास रहेगा कि हर ग्राम पंचायत को स्वच्छ बनाने का लक्ष्य बनाएंगें एवं सभी एकजूट होकर स्वच्छता को अपनाएंगें । इस मौक पर बायतु विधायक कैलाश चौधरी कानोड़ सरपंच जय सिंह बाटाडू सरपंच खेताराम सोनी परेऊ सरपंच परबत सिंह परेऊ मठाधीश ओमकार भारती जी चनणा राम बैरड़, कुम्भाराम धतरवाल के अलावा ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं